रबि फसल के लिए पानी के निर्णय पर अविलंब जल उपयोगिता समिति की बैठक रखी जाए: रंजना साहू



धमतरी। वर्तमान में किसानों का बरसाती फसल पक कर तैयार है किसान अब खेतों की खड़ी फसल को काटने के लिए तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में आने वाले ग्रीष्मकालीन फसल के लिए पानी छोड़े जाने या न छोड़ जाने के प्रशासन के निर्णय पर संशय की स्थिति निर्मित हो रही है, क्योंकि किसान खेतों में संग्रहित पानी को छोड़ने से पूर्व उत्तरा की विभिन्न किस्में जिसमें लाख, उड़द, धनिया सहित अन्य बीज डालकर उपज तैयार करते हैं, किंतु पानी देने की स्थिति में यह सारी फसलें नष्ट हो जाती है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है


ऐसे में समय रहते नहरों के माध्यम से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने जाना, छोड़ने संबंधित निर्णय से किसानों को अवगत करा दिया जाना चाहिए। जिससे वे स्वतंत्र रूप से समुचित निर्णय लेकर नुकसान से बच सकें उक्त बातें क्षेत्र के विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू द्वारा सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को पत्र लिखकर अविलंब जल उपयोगिता समिति की बैठक बुलाकर त्वरित निर्णय लेते हुए किसानों को अवगत कराने की मांग की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने