महिला आरक्षक के खिलाफ एसपी से शिकायत,दी आंदोलन की चेतावनी

 



धमतरी।पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई ।रूद्री सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम विकास समिति, रखवार एवं किसानों के द्वारा यह शिकायत की गई कि वह घर में डेरी का संचालन करती है रात में मवेशियों को छोड़ दिया जाता है। 10 अक्टूबर की रात उनके गाय खेत में चरते पाए गए जिसे पकड़कर कांजी हाउस में रखा गया ।11 को अवगत कराने के बाद वह कांजी हाउस पहुंची और अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर पुलिस विभाग का धौंस दिखाते हुए झूठे प्रकरण में फंसा देने की धमकी दी। 



कांजी हाउस का ताला तोड़कर वह अपने गायों को वापस ले गई ।रूद्री की सरपंच अनिता यादव, उपसरपंच प्रीतम साहू के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया ।इस धमकी से गांव के किसान ,पंच, रखवार डरे हुए हैं कि उन्हें कभी भी झूठे प्रकरण में फसाया जा सकता है। सभी ने 15 दिनों के भीतर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। नहीं करने पर एसपी ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी है ।आवेदन के माध्यम से शिकायत करने वालों में जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव ,जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, सरपंच अनिता यादव, अध्यक्ष ग्राम विकास समिति सहित पीताम्बर, जोहित,महेश,भुवन,बुधारू,घनश्याम सहित अन्य ग्रामीण थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने