पंचमी में माता के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता

 



धमतरी।शारदीय नवरात्रि की आज की पंचमी कुछ मायनों में बेहद खास है, एक ओर जहां षष्ठी से दुर्गा पूजा शुरु हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस बार बुध को नियंत्रित करने वाली देवी स्कंदमाता का दिन यानि शारदीय नवरात्र की पंचमी आज बुधवार को ही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार स्कंदमाता अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न होने के साथ ही उनकी बुध ग्रह से संबंधित समस्याओं का तुरंत निराकरण कर देंगी। यानि यदि आपकी कुंडली में भी बुध नीच के या दुष्ट ग्रहों के प्रभाव में हैं, तो बुध को सुधारने के लिए आज स्कंदमाता को तुरंत प्रसन्न कर लें।



क्वांर नवरात्र के पंचमी में धमतरी अंचल के मंदिरों में भी भीड़ दिखाई दी। नगर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुचने लगे,जहां पर फिजिकल डिस्टेंस,मास्क और सैनिटाइजर का विशेष ख्याल रखा गया ।शाम होते-होते भीड़ बढ़ गई थी ।इसके अलावा शहर के अन्य मंदिर दंतेश्वरी,मंदर माई ,शीतला सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचने लगे थे ।इसके अलावा मां अंगारमोती व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी पंचमी पर भीड़ दिखाई दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने