सादगी से मनाया गया है विजयादशमी पर्व, हुआ रावण दहन

  


असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है यह त्यौहार 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।असत्य पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी धमतरी शहर में रविवार को मनाया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया और सादगी से यह पर्व मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम गौशाला मैदान में रखा गया था इस बार अछोटा के बजाय कोलियरी की मंडली द्वारा मंचन किया गया।बमुश्किल 10 मिनट के रामलीला में सीधा राम रावण युद्ध को दर्शाया गया ।


रामचंद्र की आरती जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई। इसके बाद निगम द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन किया गया ।सभी ने यह शपथ ली कि कोरोना रूपी रावण को भगाना है। कोरोना को देखते हुए बैठने के लिए भी फिजिकल डिस्टेंस के तहत व्यवस्था की गई थी। पिछले वर्ष की तुलना में भीड़ काफी कम थी ।सीमित आतिशबाजी की गई। लोगों ने रैनी पत्ता देकर एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सोमवार को अंचल के कुछ गांव में दशहरा मनाया जाएगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने