नम आंखों से माता रानी को दी विदाई, रुद्री महानदी में विसर्जन

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।देवी पंडालों में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला जारी है। रविवार दोपहर से दशमी तिथि लग जाने के बाद विसर्जन शुरु हो गया जो रात तक जारी है ।इस बार प्रशासन द्वारा डीजे धुमाल की अनुमति मिलने पर मूर्तियों के साथ लोग उल्लास से विसर्जन के लिए निकले ।मूर्ति विसर्जन के लिए रुद्री महानदी में स्थान निर्धारित किया गया है ।जहां पर पुलिस के साथ सभी बंदोबस्त किए गए हैं ।



ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर से क्वार नवरात्रि प्रारंभ हुआ था कोरोना संक्रमण काल के चलते प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसका पालन करते हुए पंडाल समिति के लोगों ने मूर्ति स्थापित की। नवमी तिथि रविवार सुबह 11:15 पर खत्म होने के बाद दशमी शुरू हो गई ।इस वजह से ज्यादातर पंडालों की मूर्तियां रविवार को ही विसर्जित की गई ।एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि विसर्जन स्थल पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।इसके अलावा मेडिकल टीम,फायर ब्रिगेड तैनात है। मूर्तियों को ले जाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है ।छोटे बच्चों को नही लाने कहा गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने