धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य में विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु राज्य स्तर एवं जिला स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। धमतरी में कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत धमतरी नम्रता गाँधी , सीएमएचओ डॉ डी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जनपद पंचायत धमतरी अमित दुबे, जिला संगठक रेडक्रास प्रदीप कुमार साहू, काउन्सलर आकाश गिरी गोस्वामी , बिहान जनपद धमतरी से प्रेम सिन्हा की टीम ने ग्राम सोरम के हाटबाजार में पहुँच कर कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने के लिए जागरूक करने समुदाय स्तर पर सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
लक्षणात्मक मरीजों की पहचान कर उनकी कोविड-19 लक्षण होने पर जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेट एवं उपचार किया जावेगा। जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया । रेडक्रास की टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की गई कि धमतरी जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना वायरस सामुदायिक सर्वे अभियान दिनांक 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2020 तक किया जा रहा है इस कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान को सफल बनाने व जनसमुदाय को जागरूक होने लिए प्रेरित करते हुये बताया गया कि धमतरी जिले के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के सभी परिवारों का पूर्ण आच्छादन किये जाने की गम्भीरता के साथ मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग का कार्य भी किया जा रहा है ।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सरपँच ग्राम पंचायत सोरम नंदनी साहू बिहान की महिला समूह के सदस्य जानकी, वेदकुमारी ,रेवती ,गुरूमती ,दामिन ,सेवती यादव ,कुमारी शान्ति निषाद, रेडक्रास वोलेंटियर्स योगेश्वर साहू, सोनू साहू, हेम शंकर साहू व ग्रामीणों ने जागरूकता सभा मे उपस्थित होकर कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने के लिए संकल्पित होकर कहा कि यदि किसी प्रकार के लक्षण पाए जाते है तो घर घर पहुँच रहे सर्वे टीम को भयमुक्त होकर जानकारी दे,स्वयं सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित, समाज सुरक्षित गांव सुरक्षित रहेगा कि बातों को स्वीकारा गया ।
सी.ई.ओ. नम्रता गांधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव (धमतरी) पहुंचीं, जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले की जानकारी ली। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे के पूर्व सभी प्रकार के डाॅक्यूमेंट्स एवं प्रारूप का परीक्षण करते हुए सघन रूप से सर्वे करने के निर्देश दिए, जिसके तहत सभी लोगों की जानकारी संकलित की जा सके। स्वास्थ्य जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी कर्मचारियों को मास्क सहित सैनिटाइजर का सतत् उपयोग करने, भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं होने देने तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया। खास तौर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व लोगों के प्राथमिक सम्पर्क में आने अमले को सतर्कता एवं सावधानी बरतने की बात कही। इसके बाद नगर पंचायत आमदी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर सी.ई.ओ. ने सर्वेक्षण के कार्य को देखा व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।




एक टिप्पणी भेजें