किसान अधिकार दिवस: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के तीन विधेयक का किया विरोध

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी की शहादत दिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर धरना आंदोलन,सत्याग्रह का आयोजन गौशाला मैदान (बिलाई माता मन्दिर के पास) में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी की छायाचित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। 



इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियों ने सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि विधेयक बिल को काला कानून बताया। कहा कि हरित क्रांति को विफल करने की साजिश कर रही है। देश के किसानों व कृषि को नष्ट करने के लिए इस बिल का प्रारूप तैयार किया गया है बड़ी संख्या में किसानों और खेतिहर मजदूर इन कठोर कानूनों का विरोध कर रहे हैं किंतु केंद्र सरकार किसानों पर लाठियां बरसाकर कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ रही है।

ये है 3 विधेयक

1. किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 

2.किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक 2020 

3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020. बिल सदन में पास किया गया है।


मंच संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने। आभार जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने  किया। इस दौरान शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कांती सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी चंद्राकार उपाध्यक्ष जिला पंचायत, शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद, कैलास प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष बेलरगांव, राजेश साहू, अमरदीप साहू, प्रमोद साहू, नरेश जसूजा, योगेश लाल, जानसिंग यादव, सूर्यप्रभा चेटियार, सुमन साहू, कुसुमलता साहू, आलोक जाधव, सलीम रोकड़िया, भरत नाहर,  देवेन्द्र जैन, अरुण चौधरी,  राजेश चंद्राकर, मनोज साहू, तारिणी चन्द्राकर, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा  तिलक सोनकर, रफीक इत्रवाले, विक्रांत शर्मा, आशीष बंगानी  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने