होटल, लॉज, रेन बसेरा चेकिंग के दौरान मिली गुमशुदा युवती को किया गया उसके माता-पिता के सुपुर्द

 



  धमतरी।शनिवार को चेकिंग के दौरान शक्ति टीम को नया बस स्टैंड धमतरी स्थित रैन बसेरा में एक नवयुवती अकेली मिली, उसके साथ अन्य कोई भी नहीं था। संदेह के आधार पर उसका नाम-पता पूछा गया, उसने अपनी उम्र 19 वर्ष बताते हुए जिला बालोद ग्राम मुजगहन निवासी दिलीप पटेल की पुत्री होना तथा घर में किसी को जानकारी दिए बिना आना बताई। शक्ति टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर नवयुवती के परिजन से संपर्क कर धमतरी बुलाकर नवयुवती को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। 



उसके माता-पिता ने सकुशल अपनी पुत्री को पाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली जिला बालोद में दर्ज कराना तथा लगातार खोजबीन करना बताएं। तत्पश्चात प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धमतरी पुलिस शक्ति टीम को धन्यवाद देकर अपनी पुत्री के साथ अपने ग्राम की ओर रवाना हो गए।

  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शक्ति टीम की महिला आरक्षक तनुजा कंवर, लक्ष्मी नागवंशी व आरक्षक राकेश साहू द्वारा गुमशुदा नवयुवती के माता पिता से संपर्क कर उन्हें धमतरी बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने