विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित

 

File

धमतरी 09 नवंबर 2020/ वर्ष 2017-18 से मदिरा दुकानों के संचालन का दायित्व राज्य शासन के उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसके तहत विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड का संचालन एक ही परिसर में पाण्डुका रोड स्थित किराये के भवन में किया जा रहा था। एक ही परिसर में स्थापित होने के कारण भीड़भाड़ की स्थिति निर्मित होने की आशंका बनी रहती थी।

 


जिला आबकारी अधिकारी  मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए आबकारी नीति 2020-21 के अनुसार एक ही परिसर में संचालित मदिरा दुकानों को राजस्व हित में व्यावसायिक दृष्टि से उपयुक्त स्थल पर पृथक-पृथक संचालित किये जाने के निर्देश हैं। मदिरा दुकान के सुचारू संचालन तथा प्रतिस्पर्धी दर पर व्यावसायिक दृष्टि से उपयुक्त भवन किराये पर लिये जाने हेतु नियमानुसार निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य के अनुमोदन केे पश्चात् विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड को आज से मुख्यमार्ग (मगरलोड मेघा कुरूद मार्ग) पर स्थानांतरित कर संचालन प्रारम्भ किया गया है।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने