हैंडबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम रही विजेता, आरंग उपविजेता

  


मुकेश कश्यप

 कुरुद। नगर के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस  हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।जिसमें कुरुद, महासमुंद, आरंग, रायपुर, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुरा की टीमें शामिल हैं। इसमें से अपने बेहतर खेल कौशल और टीम अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए कुरुद और महासमुंद, आरंग और दुर्ग की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। जिसमें महासमुंद की टीम ने कुरुद को तथा आरंग की टीम ने दुर्ग को हराकर फाइनल  में पहुंची। फाइनल मैच आरंग और महासमुंद के बीच खेला गया। जिसमें महासमुंद की टीम ने जीत हासिल की और चमचमाती ट्रॉफी कप को अपने नाम कर लिया। 

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद एवं विशेष अतिथि प्रमोद साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, मनीष साहू सभापति एवं पार्षद, बसंत साहू पार्षद प्रतिनिधि, विनोद चंद्राकर पूर्व पार्षद एवं संतोष प्रजापति कांग्रेस नेता उपस्थित थें।उद्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि खेल हमें जीवन जीने की कला और अनुशासन सिखाती हैं। मैं भी शुरू से ही खेल के साथ जुड़ा हुआ हैं। आयोजन समिति को बधाई देते हुए उन्होंने आने वाले समय मे हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। सभापति मनीष साहू ने कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता हैं। लगातार प्रयास करने से एक दिन जीत जरूर मिलती हैं इसलिए अभ्यास निरंतर जारी रखें। ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद साहू ने खेल को शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए जरूरी बताया। 

तत्पश्चात अतिथियों ने विजेता टीम महासमुंद को 7 हजार नगद और ट्रॉफी और उप विजेता टीम आरंग को 4 हजार नगद और ट्राफी कप प्रदान किया। इसके अलावा बेस्ट गोल कीपर हरीश बंजारे रायपुरा, बेस्ट अरेकर धरम यादव कुरुद, बेस्ट डिफेंडर देवेंद्र आरंग और बेस्ट प्लेयर शीनू तिवारी महासमुंद को दिया गया। 

आयोजन को सफल बनाने में आशीष चन्द्राकर, चंदन कौशरिया, युगेन्द सिन्हा, रूपेश सिन्हा, करण कौशरिया, जय देवांगन,लक्ष्मण यादव, राहुल जगत, युवराज सारथी,डुमन, होमेश्वर ठाकुर, कौशल, करन, गोलू,सेवक, नीरज, दिवाकर, टिकेश्वर, पीताम्बर, भूषण, कुंदन, फलेश निर्मलकर, जितेंद्र पांडे, जगमोहन,चिंटू देवांगन, चैतन्य देवांगन,राज निषाद,हर्ष, रुद्राक्ष देवांगन, टिकेश्वर विश्वकर्मा, तरुण, मानव, नूतन, नमन, कृष ,साहिल, तीरथ,गौरव एवं अन्य युवाओ का योगदान रहा।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने