मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के दूसरे मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ

 


धमतरी।छत्तीसगढ़ के वनांचल और दूरस्थ इलाकों के हॉट बाजारों में मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे इलाज के परिणाम को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे शहरी स्लम क्षेत्रों में भी शुरू किया है विदित हो कि पूर्व में  मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत धमतरी नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 01 हटकेश्वर में पहला मोबाइल मेडिकल वैन धमतरी नगर में इस योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम के द्वारा वार्डो में पहुंच कर लोगों को निशुल्क उपचार चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में मलेरिया, एचआईवी, मधुमेह, एनीमिया, टीवी, कुष्ट, उच्च रक्तचाप, नेत्र विकार व गर्भवती महिलाओं, की जांच के साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। शहर में इस योजना के सफल संचालन के पश्चात शासन द्वारा प्रदत्त दूसरे मोबाइल मेडिकल वेन का शुभारंभ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26 मराठा पारा वार्ड से प्रारंभ किया गया ,जिससे शहर में अब दो मेडिकल मोबाइल वेन संचालित होगी। दो मेडिकल मोबाइल वैन संचालित होने से आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया उपलब्ध हो पाएगी। 



मोबाइल मेडिकल वेन का शुभारंभ नगर निगम महापौर विजय देवांगन , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सभापति अनुराग मसीह, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, आयुक्त आशीष टिकरिहा , आनंद पवार,स्वास्थ्य विभाग सभापति केंद्र कुमार पेंदरिया ,मराठा पारा वार्ड पार्षद नीलू पवार कमलों से हुआ।

इस दौरान निगम महापौर देवांगन ने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल वैन के द्वारा शहर की विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है जिसमें दिनांक 13 नवम्बर 2020 से 03 दिसम्बर 2020 तक कुल 1409लोग इस योजना से लाभान्वित हुए है। जिसमे पुरूष 401, महिला 709, बालक 136, बालिका 160 है। शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ शहर के और अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इस उद्देश्य से आज दूसरे मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया जा रहा है हमारे निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर कर्मचारी लोगों के सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा के शासन की इस महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना का संचालन शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर का लगाकर किया जा रहा है जिससे शहर के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ साथ आम लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ हो रहा है ।


इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डेय, पार्षद ममता शर्मा दीपक सोनकर मिथिलेश सिन्हा ,एल्डरमेन अरूण चौधरी, देवेंद्र जैन, अवधेश पाण्डेय, विक्रांत शर्मा, योगेश लाल, आलोक जाधव, सूर्यप्रभा चिटयार, बृजेश जगताप, आकाश गोलछा,दीपक लोंढे, नम्रता पवार कार्यपालन अभियंता राजेश पदम वार ,सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, रवि सिन्हा, मिशन क्लीन सिटी मैनेजर शशांक मिश्रा, राजस्व प्रभारी निखिल चंद्राकर, उप अभियंता भूपेंद्र दिली,कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी, टिकेश्वर साहू , डॉ.आशुतोष टंडन, नर्स तोमेश्वरी,एल टी रूची, डायमंड ,ऐरिया प्रोजेक्टर मैनेजर एकता तिवारी वार्डवासी  नूतन जाचक, वरुण घाडगे महेश कौशिक, संदीप, राकेश निर्मलकर राहुल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने