नगरी में 39 तो गुजरा में 100 फ़ीसदी लोगों ने लगाया टीका

 


धमतरी।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी अभियान के तहत धमतरी जिले में भी टीकाकरण जारी है। फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को कोविशील्ड वैक्सीन लगाए जा रहे हैं ।16 जनवरी को लांचिंग के बाद  बुधवार 27 जनवरी को आठवां दिन रहा, जिसमें 670 लोगों के टारगेट में 491 यानि 73 फ़ीसदी लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें सबसे कम नगरी में 39 और सबसे अधिक गुजरा में 100 फ़ीसदी लोग शामिल हुए।



 धमतरी में पहुंचे कोविशील्ड के 3400 डोज़ को लगाने के लिए फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को चुना गया है।27 जनवरी को जिले के 7  केंद्रों में टीका लगाया गया। जिसमें धमतरी जिला अस्पताल, नगरी, गुजरा ,डीसीएच ,कुरूद, भखारा और मगरलोड शामिल है ।धमतरी जिला अस्पताल में 73 लोगों ने, नगरी में 39, गुजरा में 100, मसीही अस्पताल में 69, कुरूद में 70 ,भखारा में 97 और मगरलोड में 46 लोगों ने टीका लगवाया। इस तरह से बुधवार को 670 लोगों के टारगेट में 491 लोगों ने टीका लगाया। अब तक 2919 लोगों के टारगेट में 1912 में टीका लगाया है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि 28 जनवरी को जिले में तीन और नए टीकाकरण केंद्र बढ़ाए जाएंगे। टीकाकरण के बाद किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं आ रहा है। लोगों को लगातार जागरूक कर स्वास्थ्य से जुड़े हुए कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने