डॉ नंदकुमार साय ने कमार परिवारों के साथ मनाया जन्मदिन,किया कंबल वितरण


दौरे पर नगरी जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी भी रही साथ 

नगरी।राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय एक जनवरी को नगरी विकास खंड के कुकरेल क्षेत्र की आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में आदिवासियों से मिलकर नव वर्ष और अपना जन्मदिन मनाया । इस दौरान उन्होंने गरीब कमार परिवारों को ठंड के मौसम में कंबल वितरण कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । इस दौरान डॉ नंदकुमार साय के साथ नगरी जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, कुकरेल भाजपा मंडल अध्यक्ष टेलेश्वर ठाकुर, जनपद सदस्य शैलेंद्र साहू एवं सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र नेताम साथ रहे। 

सर्वप्रथम माकरदोना के आश्रित ग्राम रामपुर फुटहामुड़ा में ग्राम कमार परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना उन्हें ठंड से बचने कंबल वितरण किया । उनके साथ बैठकर भोजन किया । 


उसके बाद कुम्हड़ा पंचायत के आश्रित कमारपारा में कमार परिवारों से मिले, कंबल वितरण किया। साथ ही अंत में कुकरेल पंचायत के आश्रित ग्राम बांसपारा में नगरी धमतरी मार्ग किनारे बसे 12 कमार परिवारों से मिलकर उन्हें कंबल वितरण कर उनसे रूबरू चर्चा किया। उन्हें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान डॉ साय की धर्मपत्नी श्रीमती साय व उनके परिजनों के अलावा कुम्हड़ा सरपंच ईश्वरी नेताम, कुकरेल सरपंच भोज बती नेताम एवं माकरदोना सरपंच हेमपुष्पा नेताम रहे साथ रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने