निजी अस्पतालों से वैक्सीनेशन के लिए स्टाफ की मांगी गई जानकारी

 

सीएमएचओ के साथ आईएमए की हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा 



धमतरी।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धमतरी इकाई की गुरुवार शाम 4 बजे सीएमएचओ कार्यालय सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें टीकाकरण, टीबी मरीज के रिकॉर्ड, ई कॉर्ड जैसे मुख्य विषय शामिल रहे।

धमतरी आईएमए के नए पदाधिकारियों के गठन के बाद सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे के साथ पहली बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हुई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने बताया  कि जितने भी शासकीय, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक हैं उनके डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण किया जाना है जिसकी सूची जल्द से जल्द कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें भी प्राथमिकता से टीका लगाया जा सके। 


दूसरा बिंदु टीबी के मरीजों की रही जिसमें निजी अस्पतालों में जो टीबी के मरीज पहुंच रहे हैं उनके आंकड़े उपलब्ध कराने कहा गया है ।तीसरा बिंदु ई कार्ड का रहा जिसमें खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना या आयुष्मान भारत योजना की सुविधा जिन अस्पतालों में उपलब्ध है वहां ओपीडी में ही ई कार्ड बनाया जाना है ।इन तीनों विषयों के अलावा अन्य विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई। बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉ संदीप पटोंदा,सचिव डॉ नवीन साहू सहित डॉ हीरा महावर, डॉ ए कदीर,डॉ मीना जैन,डॉ सुनील जैन,डॉ मुकेश लुंकड़,डॉ राहुल हीशिकर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने