चारभाठा में दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

  


मुकेश कश्यप

कुरुद।ग्राम चारभाठा में 2 दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि थानेश्वर तारक अधिवक्ता प्रदेश प्रवक्ता राष्टीय मजदूर कांग्रेस इंटक छत्तीसगढ़ थे।अध्यक्षता रघुनंदन साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी ने की।विशिष्ट अतिथि घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत चारभाठा ,ईश्वरी तारक पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोजी ,प्रेमिन धरमचंद  साहू  चारभाठा ,उमा सुरेश साहू उपसरपंच ,प्रमोद गावंडे, रूपचंद देवांगन, देवेन्द साहू,प्रफुल्ल गावंडे थे ।


   विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात ओपनिग मैच में मुख्य अतिथि ने रेडिंग कर मैच का शुभारम्भ किया।श्री तारक ने कहा कि जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू है ।हार से भी हमे सबक लेनी हार यह तय करता है जीत एक न एक दिन पक्की है हमारी प्रबल इच्छा ही हमे जीत दिलाती है। रघुनंदन साहू ने कहा कि कब्बड्डी का मैच टीम वर्क को दर्शाता है।प्रत्येक खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी निभाये तो जीत पक्की हो जाती है ।

      ईश्वरी तारक ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमे यह बताती है कि जीवन के हर चुनौती को कैसे सामना किया जाय ,आज वही लोग सफल है जो हर चुनौती का सामना किये जैसे  बाटा, टाटा ,सचिन ,अम्बानी,यदि हम भी हर चुनौती का सामना कर तो बाटा ,टाटा, सचिन ,अम्बानी जैसे सफल ब्यक्ति बन सके है।कार्यक्रम का संचालन नारायण देवांगन व सोनकर सर ने की,इस अवसर पर जय श्रीराम कबड्डी दल की पदाधिकारी ,सदस्यगण सहित ग्रामीणजन उपस्थिति थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने