Video:सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने नगरी के सचिवों व रोजगार सहायकों ने किया हवन, यज्ञ

 


नगरी।प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक इकाई नगरी पंचायत सचिव संघ अनवरत 13 दिन से अपने एक सूत्रीय दो वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण हेतु धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वही 1 जनवरी से ग्राम रोजगार सहायक संघ भी कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन करते हुए अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। गुरुवार को धरना स्थल पर प्रांतीय निर्देशानुसार मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए बाकायदा पंडित बुलाकर मंत्रोपचार से हवन पूजन किया गया ताकि सचिवों और रोजगार सहायको की मांगों के उचित निराकरण करने मातहतों को सद्बुद्धि मिल सके। 



यज्ञ में शत प्रतिशत पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगरी विकास खण्ड पंचायत सचिव की ओर से अध्यक्ष अनित कुमार नेताम, सचिव खूबचंद बधेल, प्रमोद महिलांगे, कोषाध्यक्ष शंभु साक्षी, सहसचिव कन्हैया निषाद ने कहा की मुख्यमंत्री को मां सरस्वती और यज्ञ भगवान सद्बुद्धि प्रदान करें और उचित पहल करें। इस आयोजन में नगर पुरोहित चिंटू शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण कर यज्ञ सम्पन्न कराया गया।


जिसमें प्रेम लाल नेताम, भूपेंद्र साहू, हीरालाल मरकाम, निर्मल कुमार, सुकदेव भारती, सुखदेव भीखराय कुलदीप बिरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, खुश्बू साहू, विष्णु बधेल, ख़िलानन्द नावरगे, पीलाराम सेन, हरीश चंद्र साहू, थानुराम देवांगन, कन्हैया लाल मरकाम, रामकुमार, केशव लाल मरकाम, राधेलाल, सोनुउ राम मरकाम, मोहन नागेश, लखनऊराम मरकाम, धनुष नेताम, विष्णु नारायण, हलेश प्रजापति, रूपचंद, बलराम नेताम साथ ही रोजगार सह्ययक संघ के अध्यक्ष डोमार सिंह देवांगन, सचिव भोमराज साहू, उपाअध्यक्ष रविकला साहू, सहसचिव दीपक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष परमेश्वर साहू, रोशन लाल साहू सहित संगठन के सदस्य उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने