सिहावा रोड शांति घाट के पास पीड़िता से मोबाइल छीनने वाले दो अज्ञात आरोपी धरे गए

 

 थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही 

    धमतरी।  थाना अर्जुनी क्षेत्र अंतर्गत कानीडबरी निवासी प्रार्थीया दिनांक 25 दिसंबर को साइकिल से मिलिट्री एकेडमी प्रशिक्षण के लिए इंडोर स्टेडियम आमातलाब धमतरी आ रही थी कि सिहावा रोड शांति घाट के पास करीबन 4:30 बजे रुककर मोबाइल से बात कर रहे थी। उसी दरमियान मोटरसाइकिल में दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

        पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने थाना कोतवाली एवं साइबर सेल को अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करने निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना क्रम में घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। जिसके आधार पर थाना कोतवाली व साइबर सेल की टीम ने संदेही आरोपियों के घर में दबिश दी। संदेही धर्मेंद्र धृततहरे व विजय कुर्रे के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।


  पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र धृतलहरें ने बताया कि घटना दिनांक को अपने ससुराल छिपली से मोटरसाइकिल में साथी विजय कुर्रे के साथ वापस घर जाते समय सिहावा रोड शांति घाट के पास प्रार्थीया को अकेली देखकर उसका मोबाइल छीन कर भाग गया तथा मोबाइल का पैटर्न लॉक होने से मोबाइल को तोड़ देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग की होण्डा मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 MN 3601 कीमती को जप्त किया गया है। 

धर्मेंद्र धृतलहरे पिता अग्रहीत कुमार धृतलहरे उम्र 24 वर्ष ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर और विजय कुर्रे पिता अमर सिंह कुर्रे उम्र 20 वर्ष डांडेसरा थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया ।


 थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, झमेल सिंह राजपूत व कमल जोशी ने अज्ञात दोनों आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने