तेंदुआ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत ,गाय को बनाया शिकार

 


ग्राम सोनपैरी गांव की घटना



पवन निषाद

मगरलोड (धमतरी)।ब्लाक मुख्यालय से लगे गांवो के जंगल में जंगली जानवरों के चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जंगली जानवर अपनी भोजन की तलाश में गांवो तरफ आ रहे है । 

बीती रात्रि ग्राम सोनपैरी में तेंदुआ ने ग्रामीण लक्ष्मण सिंग कंवर के घर कोठा में बांधे गाय को उठाकर अपना शिकार बना लिया।सुबह गाय मृत अवस्था में रूपसिंग कंवर के बाड़ी के पास देखा गया। आसपास तेंदुआ के पंजे का निशान में भी पाया गया। इस घटना से ग्रामीणों में  दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इनकी सूचना वन विभाग दी ।मौके पर वन विभाग की टीम पहुँचकर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने हिदायत दी गई। 

बता दे कि तीन माह पूर्व तेंदुआ को शुक्लाभाठा, आमचानी, मगरलोड, तेन्दुभाठा,मंडेली में देखा गया था।कुछ दिन पहले बनियातोरा निवासी चुम्मन प्रसाद साहू जो जनपद पंचायत के सामने चाय दुकान खोला है।वह दुकान बंद कर रात 9 बजे घर जा रहा था।तो जंगल रास्ते मे तेंदुआ को देखा था।इलाके में घातक जंगली जानवर के होने से लोगों में दहशत है।







0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने