कौशल प्रशिक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता

 


जिले के 14 वीटीपी संस्थाओं में प्रारंभ किए जाएंगे कौशल प्रशिक्षण

धमतरी  शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में भी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकारण डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि धमतरी जिले 10 शासकीय वीटीपी के अलावा चार निजी संस्थाएं पंजीकृत हैं। जिसमें आजीविका महाविद्यालय में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है और अन्य संस्थाओं में जल्द ही प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। 


जिले में संचालित वीटीपी केन्द्रों को नवीन गाइडलाईन के तहत प्रशिक्षण शुरू किए जाने के लिए जिला पंचायत में सभी संस्था संचालकों की बैठक रखी गई। जिसमें निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 के बचाव संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिला आजीविका महाविद्यालय धमतरी में शुरू किए गए अनार्मड सेक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया।


 सहायक संचालक ने जिले के सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओं से अपील किया है कि वे वीटीपी संस्थाओं में विभिन्न कोर्सों में शुरू होने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हंै। इसके तहत जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी में सेविंग मशीन आॅपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, फील्ड टेक्निशियन कम्प्यूटिंग एंड पेरिफेरल, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, अनार्मड सेक्यूरिटी गार्ड, जिला जेल धमतरी मंे मशरूम ग्रोवर, शास. पाॅलीटेक्निक महा. रूद्री में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, आईटीआई धमतरी में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, आईटीआई मगरलोड में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, आईटीआई करेलीबड़ी में डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, आईटीआई नगरी में लाईट मोटर विकल ड्राईवर लेवल थ्री, आईटीआई कुरूद में लाईट मोटर विकल ड्राईवर लेवल थ्री, कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी में मशरूम ग्रोवर, वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में होम हेल्थ एड, दया विद्यापीठ नारी में मेसन जनरल, सुराज विद्यापीठ खरेंगा में हैण्डसेट रिपेयर इंजीनियर, अलशम्स इंफोटेक काॅलेज नगरी में डोमेस्टिक डाॅटा एन्ट्री आॅपरेटर, ग्रामोदय हस्थकला केन्द्र नारी में टू साॅफ्ट हैण्डलूम वीवर कोर्स के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हंै। 


उन्होंने कहा कि पंजीकृत सभी कोर्स में इच्छ अनुरूप आवेदन प्रस्तुत कर कौशल विकास योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए इच्छुक युवा जिला पंचायत स्थित कौशल विकास प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने