सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर स्पोर्ट्स के लिए भूमि चिन्हांकन हेतु कलेक्टर ने किया पथर्रीडीह का दौरा



45 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित

धमतरी 10 फरवरी 2021। जिले में जल्द ही सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर स्पोर्ट्स की स्थापना की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य ने आज नगरी के पथर्रीडीह स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर से लगे हुए स्थल का मुआयना किया। मौके पर कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर के लिए आबंटित 25 एकड़ क्षेत्र में से 10 एकड़ क्षेत्र रिक्त है। इसी स्थल में सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर स्पोर्ट्स बनाए जाने के लिए भूमि चिन्हांकित किया गया है। यहां सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर स्पोर्ट्स के तहत विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जिसके लिए 45 करोड़ 25 लाख 65 हजार रूपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।

 


 इसमें व्यक्तिगत खेल एथलेटिक्स हेतु ट्रेक निर्माण, सामुहिक खेल, हैण्ड बाॅल ग्राउंड, खो-खो, कबड्डी मैदान, इण्डोर हाॅल, 50-50 सीटर बालक-बालिका छात्रावास, बैठक कक्ष, शौचालय इत्यादि के कार्य प्रस्तावित हैं।
ज्ञात हो कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर 15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है, जिसमें स्कूल, 250-250 सीटर बालक-बालिका छात्रावास के अलावा स्टाफ क्वार्टर इत्यादि हैं। वर्ष 2019 में बनकर तैयार हुए इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर से लगी हुई भूमि में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के तहत विभिन्न निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। 

 


किन्तु यहां राष्ट्रीय गौशाला की भूमि भी उसी दायरे में आ रही है। इसे देख कलेक्टर ने गौशाला समिति को किनारे की भूमि आबंटित करने पर चर्चा की, जिससे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर स्पोर्ट्स के कार्य निर्बाध रूप से किए जा सके। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने