कृषि के लिए खरीदे ट्रैक्टर का हो रहा था व्यवसायिक उपयोग लगा 15000 का जुर्माना

 


धमतरी। ज़िला में परिवहन उड़नदस्ता द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । जिले में कई वाहन मालिक कृषि उपयोगी  ट्रैक्टर का उपयोग व्यवसायिक रूप में कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

  ऐसे ही परिवहन सब इन्स्पेक्टर आबिद खान द्वारा 3 ट्रैक्टर पर 15000 का जुर्माना किया गया ।जिसमें 2 कृषि कार्य में पंजीकृत है किंतु उसका उपयोग व्यवसायिक में किया जा रहा था ।इसी तरह एक ट्रॉली का टैक्स बकाया था ।एक ट्रक पर क़रीब 1.5 लाख का टैक्स बकाया था । 

जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि परिवहन विभाग में अभी OTS ( One Time settlement) एक मुश्त निपटान योजना लागू है। जिसका फ़ायदा उठाया जा सकता है ।ज़िले में अब तक 14 वाहन मालिक ने लगभग 5.72 लाख OTS के तहत टैक्स जमा कर चुके हैं। टैक्स नहीं पाटने पर कुर्की की कार्यवाही भी होगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने