घड़ी चौक में शनिवार को भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी की महिलाओं का होगा आमना सामना

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी।शनिवार के दिन घड़ी चौक में गहमागहमी का माहौल रहेगा ।दोपहर 12:00 बजे भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के महिला प्रकोष्ठ द्वारा अपनी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।हालांकि भाजपा का प्रदर्शन घड़ी चौक में होने के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का है ।वही कांग्रेस घड़ी चौक से प्रदर्शन करते हुए बैलगाड़ी से गांधी मैदान पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे,लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब एक ही दिन एक ही समय पर दो प्रमुख पार्टियां आमने-सामने होंगी।

सूर्यप्रभा चेटियार, जिला महिला कांग्रेस शहर और विद्यादेवी साहू जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम के निर्देश पर तीन कृषि  कानून तथा महंगाई के विरोध में 12 वजे से घडी चौक से गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए गांधी मैदान तक बैलगाड़ी व साइकल रैली निकाली जाएगी, जहां धरना आंदोलन का प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसी तरह जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा बीथिका विश्वास ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है दलितों, आदिवासियों समेत समाज के हर वर्ग के खिलाफ संगीन अपराधों की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है  एवं विभिन्न वर्गों की महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म एवं अन्य मामलों की चिंताजनक वृद्धि हुई है। जिसमें कांग्रेस सरकार न केवल पूरी तरह से खामोश है।राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और पिता ,भाई की हत्या ने इस तिहरे हत्याकांड ने तो प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है इस प्रकार के घटनाओं से व्यथित होकर महिला मोर्चा जिला धमतरी द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि  20 फरवरी शनिवार को दोपहर 12 बजे से घड़ी चौक में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर  राज्यपाल के नाम से कलेक्टर  को ज्ञापन दिया जाएगा।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने