जिले में सात हजार से अधिक लोगों को पहला डोज और एक हजार से अधिक लोगों को लगा कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरे डोज का टीका

 

नियत तिथि अनुसार टीकाकरण कराने की की गई अपील


धमतरी 22 फरवरी 2021। कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले में कोविशील्ड वैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है। पंजीकृत 10128 में से 7490 लोगों ने पहला डलवाया है अभी भी 2638 लोगों ने पहला डोज़ नियत तिथि तक नहीं लगाया है।

 जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.बी.के.साहू ने बताया कि जिले में अब तक सात हजार 490 लोगों को कोविशील्ड के पहले डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा डोज 28 दिन बाद देनी होती है। इसके तहत अब तक एक हजार सात लोगों को कोविशील्ड के दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। गौरतलब है कि धमतरी स्थित जिला अस्पताल और बठेना अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, कुरूद, मगरलोड, नगरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव, बेलरगांव, बोरई, दुगली, सांकरा, सिहावा स्थित केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है।


डाॅ.साहू ने राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, नगरपालिक निगम धमतरी के अधिकारी, कर्मचारियों से नियत तिथि अनुसार टीकाकरण कराने की अपील किया है। साथ ही इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डाॅ.साहू के मोबाईल नंबर 94252-08617, टोल फ्री नंबर 104 अथवा कंट्रोल रूम धमतरी के फोन नंबर 07722-238476, 77, 78, 79 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

लगातार तीसरे दिन शहर से कोई मरीज नहीं

 इधर कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है लगातार तीसरे दिन धमतरी शहर से कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है ।सोमवार को जिले में सिर्फ 4 मरीज मिले हैं जो कुरूद और नगरी ब्लाक से 2-2 हैं। अब तक 8267 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 8069 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं सिर्फ 66 मरीज सक्रिय हैं 132 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने