क्रिकेट एंपायर को झगड़ा शांत कराना पड़ गया महंगा, धारदार हथियार से प्राणघातक हमला, आरोपी फरार

 


धमतरी।भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोर्रा में क्रिकेट एंपायर को शराबी के साथ झगड़ा शांत कराना उस वक्त महंगा पड़ गया जब एंपायर पर ही उस शराबी युवक ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

 कोर्रा निवासी युवराज कुमार साहू पिता देवलाल साहू ने भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 फरवरी को ग्राम कोर्रा में क्रिकेट मैंच प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें ग्राम कोर्रा के अलावा आस-पास अन्य गांव के खिलाड़ी लोग आये थे। रात्रि करीब 09:00 बजे धमतरी एवं तेलीनसत्ती से आये खिलाड़ियों के बीच मैच चल रहा था, जिसमें वह एम्पायरिंग कर रहा था।उसी दौरान ग्राम कोर्रा निवासी नवीन कामड़े शराब के नशे में होते हुए आया और मैच के स्थान पर आकर गाली-गलौच कर दुसरे के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। जिसको समझाईश देकर मैच ग्राउंड से हटाया था।


फिर वह एम्पायरिंग करने के बाद रात्रि करीब 11:50 बजे मंच के पास बैठा था, उसी समय नवीन कामड़े पीछे से आया और तुम कौन होते हो बोलने वाले कहते हुये गाली-गलौच कर हत्या करने के नियत से धारदार वस्तु से प्राण-घातक हमला कर गले के पास मार दिया, जिससे  गले के दाहिनें ओर, दाहिने भुजा, दाहिने पैर, दाहिने हाथ-कलाई के पास चोट आया है।

 घटना को देखकर मौके पर उपस्थित राकेश रघुवंशी, मनहरण नेताम, युवराज कुंजाम, कुंदन कामड़े आये और बीच-बचाव कियें हैं, यदि ये लोग बीच-बचाव नहीं करते तो नवीन कामड़े निश्चित ही जान से मारकर खत्म कर देता । 

युवराज कुमार साहू की रिपोर्ट पर भखारा थाना में आरोपी नवीन  कामड़े के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने