बिलासपुर रेलवे ने एनएच गोयल रायपुर को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा

                                                                                       

मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरुद क्रिकेट एकेडमी द्वारा विगत दस दिनों से आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री टी20  क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ।ख़िताबी मुकाबले में बिलासपुर रेलवे और एनएच गोयल रायपुर की टीमें आमने-सामने हुई।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएच गोयल रायपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन 9 विकेट खोकर बनाए ।रायपुर की ओर से सर्वाधिक पीयूष ने 37 रन बनाए।बिलासपुर की ओर से परिवेश धार ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

       जवाब में बिलासपुर की टीम 17 वे ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया।सर्वाधिक रन शशांक 24 रन ने बनाए।ततपश्चात पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।विजेता टीम का पुरस्कार बिलासपुर रेलवे व उपविजेता टीम का पुरस्कार एनएच गोयल रायपुर को मिला।फाइनल मैच के मैन आफ द मैच व पूरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मयंक यादव रहे। बेस्ट बल्लेबाज वेदव्यास एनएच गोयल रायपुर रहे।बेस्ट गेंदबाज परिवेश धार ,बेस्ट विकेटकीपर मनीष शर्मा  ,बेस्ट क्षेत्ररक्षक राहुल देवांगन रहे।साथ ही पूरे 10 दिनों तक आयोजन में अपना सम्पूर्ण योगदान देने वाले आयोजन समिति के सदस्यों को मंचासिन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

                समापन अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम थे।अध्यक्षता चंद्रशेखर शुक्ला महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश नितिनत्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम छ.ग.,पीयूष कोसरे महामंत्री , राजकुमारी दीवान  उपाध्यक्ष अजजा आयोग, चन्द्रहास साहू महामंत्री प्रदेश किसान कांग्रेस,शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,लेखराम साहू पूर्व विधायक ,हेमंत साहू छाया विधायक प्रतिनिधि , भरत नहर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भखारा, कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद,राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष मगरलोड,गिरीश साहू सभापति जनपद पंचायत ,आशीष शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुरुद, मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस भखारा ,डीहुराम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड ,प्रह्लाद चन्द्राकर ,गौरीशंकर पांडेय,गीताराम सिन्हा,रमेशर साहू,रमाशंकर वाजपेयी,विशाखा साहू,सन्ध्या कश्यप,बसन्त साहू,प्रमोद साहू , देवव्रत साहू ,डुमेश साहू,तोषण साहू  ,नरेंद्र सोनवानी ,भारत भूषण साहू ,रविन्द्र साहू सभापति जनपद पंचायत,राखी तपन चन्द्राकर ,राजू साहू ,मिलन साहू , दिग्विजय सिंह दिग्वा ,रोशन जांगड़े,मनोज अग्रवाल,रोशन चन्द्राकर,लिकेश साहू,रामचन्द्र रतलानी,उत्त्तम साहू,एवी मारुती,ऐश्वर्य साहू,भीषण साहू,चुनेश्वर साहू,शशि साहू,महिम शुक्ला,अशोक साहू,रामचन्द्र साहू,तोषण साहू,उमाशंकर साहू,योगेश साहू ,रुद्रनाथ साहू,सतोष प्रजापति,मुकेश कश्यप,किस्मत कुर्रे रहे।

     मुख्य अतिथि की आसंदी से मोहन मरकाम ने शानदार खेल प्रदर्शन करने वाली टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओ में इस तरह के आयोजन से निखार आता है।उन्होंने आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने की बात कही ।चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हमारे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओ की कमी नही है,बस उसे एक मंच देने की आवश्यकता है।शैलेष नितिन ने कहा कि कुरुद नगर की आयोजक टीम को बहुत-बहुत बधाई दी व युवाओं को बढ़ चढ़कर इस तरह के आयोजनों में भाग लेने की बात कही।राजकुमारी दीवान ने सभी को शानदार प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई दी व आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करते रहने की बात की।आभार प्रदर्शन तपन चंद्राकर संरक्षक व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद ने किया उन्होंने कहा कि कुरुद में क्रिकेट की परम्परा को आगे बढाने में इसी तरह से कार्य आयोजन समिति द्वारा जारी रहेगा।संचालन योगेश चन्द्राकर ने किया।

      इस आयोजन को सफल बनाने में अंपायर की भूमिका में हरीश देवांगन ,नवदीप दास रहे ।वहीं स्कोरर मनोज तिवारी , गोल्डी बजाज , हनी साहू , टेकराम देवांगन व आयुष साहू थे। इसी तरह कमेंटेटर के रुप में संजय ध्रुव ,पुष्कर गोस्वामी, जितेंद्र परमार व महेंद्र साहू रहे।आयोजन समिति के सदस्यों सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद , एन के साहू , मंगल चन्द्राकर,मुकेश सिन्हा ,उमेश साहू, महेंद्र साहू, तेजेंद्र निर्मलकर , योगेश चंद्राकर, तुकेश साहू, विक्रांत ठाकुर, राजा ढीमर, राहुल देवांगन, राजू देवांगन,टेमन साहू, टेकराम देवांगन, मोंटू ध्रुव, वेदु साहू, रोशन ध्रुव, तेजेन्द्र सिन्हा ,मलय चन्द्राकर,आर्य श्री (हनी),टेमन साहू,राजू देवांगन,तेजेन्द्र निर्मलकर,आयुष साहू,युवराज साहू ,आयुष कुमार,उमेश साहू,प्रथम बजाज ,हेमन्त साहू,राजेन्द्र सिन्हा,अनिकेत ठाकुर,पंकज सिन्हा,टेकराम देवांगन,मुकेश कश्यप ,श्री ठाकुर सर आदि की सक्रिय भागेदारी रही।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने