कुरूद बस स्टैंड के पास से जेब से मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

  



 हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ ने तत्परता से की कार्यवाही 

धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन में धमतरी हाईवे पेट्रोलिंग अपने निर्धारित मार्ग में सतत पेट्रोलिंग करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद कर रही है साथ ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सहयोग भी कर रही है।

  प्रायः ऐसा अवसर बहुत कम ही दिखाई देता है, जब घटना के दौरान घटना कारित कर भाग रहे आरोपी को पुलिस दौड़ाकर पकड़ ले। ऐसा ही एक वाक्या रविवार को कुरूद सांधा चौक बस स्टैंड में घटित हुआ, जब हाईवे पेट्रोलिंग 1 स्टाफ आपस में तब्दीली कर रहे थे। धमतरी निवासी व्यापारी सुरेश मेहता अपने व्यवसाय के सिलसिले में कुरुद गए थे। काम खत्म करने के बाद कुरूद से वापस धमतरी आने के लिए कुरुद साँधा चौक में बस का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीबन 2:00 बजे बस आने पर उसमें चढते समय एक चोर उनका मोबाइल जो शर्ट के ऊपर जेब मे रखा हुआ था, उसे निकाल कर भागने लगा। 

व्यापारी के द्वारा चोर चोर आवाज लगाने पर पास खड़ी हाइवे पेट्रोलिंग 1 के स्टाफ आरक्षक भुनेश्वर त्रिपाठी ने चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रियाज़ खान पिता शफीक खान उम्र 24 वर्ष निवासी जामा मस्जिद के पास धमतरी बताया। व्यापारी के कीमती मोबाइल को वापस करते हुए वैधानिक कार्यवाही हेतु चोर को कुरुद पुलिस के सुपुर्द किया गया।  रियाज़ खान आदतन चोर है, जिसके विरुद्ध थाना कुरूद में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने