DEO ने किया धमतरी और कुरूद के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण,अनुपस्थितों को किया कारण बताओ नोटिस जारी


धमतरी 19 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार गत 15 फरवरी से प्रदेश सहित जिले में भी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलें शुरू हो गई हैं। स्कूलों में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, गणवेश, साफ-सफाई, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सहित कोविड 19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन द्वारा लगातार जिले के स्कूलों का औचक भ्रमण किया जा रहा है। गुरूवार 18 फरवरी को श्रीमती नेल्सन ने धमतरी एवं कुरूद विकासखण्ड के विभिन्न हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने धमतरी के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरदाह, संबलपुर, गोपालपुरी, डाही तथा शासकीय हाईस्कूल बोडरा (स), सांकरा (पी.) और कुरूद विकासखण्ड के हायर सेकेण्डरी स्कूल बगदेही एवं कोसमर्रा का औचक निरीक्षण किया। हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरदाह के निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद रहा, लेकिन कुछ विद्यार्थी एवं एक व्याख्याता एल.बी. स्कूल परिसर में मौजूद मिले, किन्तु प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए।

 


 इसी तरह हाईस्कूल बोड़रा (स) में प्राचार्य और स्टाॅफ समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे। हायर सेकेण्डरी स्कूल बगदेही में 14 स्टाॅफ में से 10 उपस्थित पाए गए तथा हाईस्कूल सांकरा (पी) में छात्र-छात्राएं गणवेश में नहीं थे। हायर सेकेण्डरी स्कूल डाही में सहायक ग्रेड-02 अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और निर्देशित किया कि सभी गंभीरतापूर्वक अध्यापन कर कोविड 19 के लिए दिए गए नियमों का पालन सुनिश्चित करें।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने