ग्राम माकरदोना, फुटहामुड़ा, बांसपारा से 120 लीटर शराब कच्ची शराब जब्त, एक आरोपी जेल दाखिल

 



धमतरी 23 मार्च 2021। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, भण्डारण, परिवहन, विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। जिला आबकारी अधिकारी  राजेश जायसवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में गत सप्ताह आबकारी विभाग के अमले के द्वारा नगरी विकासखण्ड के कुकरेल क्षेत्र के ग्राम माकरदोना, फुटहामुड़ा, बांसपारा एवं पथर्रीडीह में छापामार कार्रवाई कर एक-एक लीटर के कुल 120 पाउच हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई। 

 


ग्राम बांसपारा के फुलूराम कमार के घर से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। बताया कि महानदी समीप के क्षेत्रों में हाथ भट्ठी कच्ची शराब का विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त क्षेत्र में विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी  सी.एच. यदु, आबकारी तथा आबकारी उप निरीक्षक  निलोफर जैन के नेतृत्व में की गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने