श्रम विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी

धमतरी। रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोरम में एक व्यक्ति नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। उसने चंद दिनों हुए पहचान के व्यक्ति को भरोसा कर 2 लाख रु दे दिया, लेकिन अब तक न तो नौकरी लग पाई और नहीं दिया रकम वापस मिल पाया है।आखिरकार प्रार्थी को थाने की शरण लेनी पड़ी।

 सोरम निवासी धनाराम ध्रुव पिता बलराम ध्रुव निवासी सोरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भटगांव भट्ठी गया हुआ था जहां  जाजगिर निवासी हलीमखान  से मुलाकात होने के बाद दोस्ती हो गई। वह   अक्सर धमतरी, गंगरेल आना जाना करता था और एक  दिन बोला कि मेरी पहचान बडे अधिकारी व मंत्रियो से है फिर 5 जनवरी 2019 को बोला कि अगर 2 लाख रूपया खर्चा कर सकते हो तो मै तुम्हारी नौकरी श्रम विभाग मे  लगवा  दुंगा  07/05/2019 को गगरेल मे बुलाकर 2 लाख रूपया देने से एक हफ्ते  मे नौकरी लगा  दुंगा बोला।

उसके बातो मे आके  अपने रिश्तेदार और परचितो से 2 लाख रूपये का इंतजाम किया और 19/05/2019 को फिर गंगरेल मे मिल के पैसा दे दिया। पैसा देने के बाद उक्त व्यक्ति अगले महिना अगले महिना करके आज  तक ना मुझे पैसा वापस किया और ना नौकरी लगवाया और अब फोन उठाना बंद  कर दिया है। प्रार्थी धनाराम ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपी हलीम खान के विरुद्ध थाना रुद्री में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने