भिलाई स्टील प्लांट के रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट-2 में लगी आग

 


रायपुर।भिलाई स्टील प्लांट के रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट-2 ( आरएमपी-2) में बुधवार की सुबह आग लग गई। यहां बने किल्लन में 40 फीट ऊपर आग लगने से हड़कंप मच गया। बीएसपी के दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आयल और ग्रीस के कारण आग लगी है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बुधवार सुबह आरएमपी-2 के किल्लन में आग लगने से हड़कंप मच गया। विभाग ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग 40 फीट ऊपर किल्लन में लगने की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मियों को काफी दिक्कतें हुई। किसी तरह से ऊपर पहुंचकर आग बुझाने में काबू पाया गया।



500 लीटर फोम का इस्तेमाल किया गया

आरएमपी- 2 में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने 500 लीटर फोम का पानी के साथ इस्तेमाल किया। 40 फीट ऊपर लगी आग की लपटें 60-70 फीट तक उठ रही थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों को इस आग पर काबू पाने के लिए ऊपर तक जाकर पानी और फोम को डालना पड़ा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने