जिले के पुलिस अधिकारी अब नहीं करेंगे तंबाकू का सेवन, ली शपथ


 पुलिस कार्यालय में कोटपा अधिनियम संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

धमतरी। पुलिस अधीक्षक  बीपी राजभानू के निर्देश पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा एक्ट) के संबंध में पुलिस अधिकारियों को अन्वेषण किए जाने संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। जिसमें इकाई के समस्त थाना प्रभारी एवं उनके साथ आए विवेचना अधिकारी को कोटपा एक्ट के अन्वेषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

   प्रशिक्षण कार्यशाला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री डी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर डॉ एमए नसीम जिला अस्पताल धमतरी, श्रीकांत चंद्राकर कंसलटेंट, डॉ मधु पांडेय साइकोलॉजिस्ट, विकास सुल्तान सोशल वर्कर एवं तीजेंद्र साहू द्वारा उपस्थित अधिकारियों को सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने तंबाकू सेवन न करने की शपथ भी ली गई।

   उक्त कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी एवं समस्त थाना प्रभारी उनके साथ आए विवेचनाधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर सम्मिलित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने