शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में अटल टिंकरिंग लैब का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

 



धमतरी।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में शुक्रवार को  मुख्य अतिथि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने फीता काटकर अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री मौर्य ने छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनके द्वारा बनाया जाए मॉडल का विजिट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतरी जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी ने की।विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन थीं।लैब के उद्घाटन के पश्चात कलेक्टर, सीईओ, एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मॉडल का निरीक्षण किया। छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए बनाए गए मॉडल की सराहना की।

ज्ञात हो कि विगत कई महीनों से शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के एटीएल प्रभारी एन.सी. सोनवानी, राकेश वर्मा व्याख्याता,  एमआर .बनपेला व्याख्याता ,कौशल कुमार साहू, संतोष रावटे  ,एवं समस्त स्टाफ,  द्वारा अटल टिंकरिंग लैब को बनाने में पूरे ऊर्जा के साथ लगे थे। बता दें कि इससे पहले भी यह शाला परिवार डिजिटल इंडिया के तहत छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर चुके हैं।  यही खास वजह है कि हर साल शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के छात्र छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर होता है।

लैब के उद्घाटन मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित  खूब लाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, जागेंद्र पिंकू साहू जनपद सदस्य, रुद्री ग्राम सरपंच  अनीता यादव, अध्यक्ष शाला समिति रोहित साहू, वरिष्ठ सदस्य विशाल साहू, व उदित नारायण साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस,प्रीतम साहू उपसरपंच गोपाल साहू सांसद प्रतिनिधि  संगीता साहू विधायक प्रतिनिधि, धनेश्वरी साहू समाज सेवी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने