डेली नीड्स दुकान में अवैध रूप से बेच रहा था नशीली दवाई, संचालक गिरफ्तार


आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज


धमतरी।27 मार्च को मुखबिर से थाना कुरुद को सूचना मिली कि अशोक आइसक्रीम डेलीनीड्स एवं कोल्डड्रिंक सेंटर तहसील कार्यालय के सामने मेन रोड पचरी पारा कुरूद स्थित पान ठेला संचालक टोमन निर्मलकर अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री कर रहा है। एसडीओपी कुरूद  सारिका वैद्य के दिशा निर्देश पर सूचना की तस्दीक करने व औषधि विभाग के साथ मिलकर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए।


   थाना प्रभारी कुरूद  आर.एन. सेंगर व उनके स्टाफ के साथ औषधि निरीक्षक  सुमित देवांगन की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तथा गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही की गई। पान ठेला की विधिवत तलाशी लेने पर 8 डिब्बा नशीली प्रतिबंधित दवाइयां डाइक्लोमिन हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड एसिटामिनोफेन कैप्सूल, स्पाॅस ट्रानकेन प्लस 2 डिब्बा में कुल 128 नग टेबलेट तथा 6 खाली डिब्बा एवं बिक्री रकम 2500/- रुपए मिला। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों व उसके खाली डिब्बा के संबंध में पूछताछ करने पर टोमन निर्मलकर ने लुक छिपकर बिक्री करना स्वीकार किया जिस पर गवाहों के समक्ष प्रतिबंधित दवाइयों को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी टोमन निर्मलकर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ख) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


        संयुक्त टीम में औषधि निरीक्षक सुमित देवांगन, थाना प्रभारी कुरुद  आर.एन. सेंगर, सहायक उप निरीक्षक पी. एन. ध्रुव, सोमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, दारा सिंह चंद्राकर, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, राम कमलवंशी, गोपी चंद्राकर व सैनिक खोमनलाल गायकवाड़ शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने