होली त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने धमतरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 

 शांतिपूर्वक, सौहार्द्रमय वातावरण में सुरक्षा गाइडलाइन अनुसार त्यौहार मनाने दी समझाइश


हुड़दंगियों, शरारती तत्वों पर रखी जा रही निगाह, होगी सख्त कार्यवाही


धमतरी। होलिका दहन के पूर्व पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के नेतृत्व में धमतरी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देव राजू सहित थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री, यातायात, सूबेदार रेवती वर्मा एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी गण सम्मिलित रहे। 


     फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर गौरव पथ होते हुए सोरिद, नई मंडी से वापस रत्नाबन्धा, पी.जी. कॉलेज , पुराना बस स्टैंड, मकई चौक से अर्जुनी मोड़ से वापस सिहावा चौक, अधारी नवागांव, दानीटोला, नहर नाका चौक से विंध्यवासनी मंदिर, गोकुलपुर, लक्ष्मी निवास चौक, रामबाग होते हुए सदर बाजार से वापस थाना कोतवाली में संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी गाईडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये होली उत्सव मनाने कहा गया। अपराधिक प्रवृत्ति, शरारती तत्वों एवं उपद्रवियों पर सख्त निगाह रखी जा रही है। उनकी गतिविधियों को धमतरी पुलिस सफल नहीं होने दिया जाएगा। 


      धमतरी पुलिस ने आम जनता से पुनः अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होली उत्सव को शांति पूर्वक मनाये एवं धमतरी पुलिस का सहयोग करें। धमतरी पुलिस आम जनता की सुरक्षा व सहयोग के लिए मुस्तैद और सदैव तत्पर है। असामाजिक, शरारती तत्वों एवं उपद्रवी व्यक्तियों की सूचना तत्काल धमतरी पुलिस को निम्न नंबरों पर दें - 

1. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी 94791 92201

2. उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी 94791 92205

3. उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राइम 9479191326

4. थाना प्रभारी कोतवाली 94791 92208

5. थाना प्रभारी अर्जुनी 9479192213

6. थाना प्रभारी रुद्री 94791 92209

7. यातायात प्रभारी 94791 92298

8. पुलिस नियंत्रण कक्ष 9479192299





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने