बड़ी खबर: 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा टीका, केंद्र सरकार का फैसला

 


रायपुर।कोरोना महामारी पर पर काबू  के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद यह फैसला लिया है।

 पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 1 साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जाए।

 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसे लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा। इन लोगों को वैक्सीन की लिए कीमत चुकानी है या नहीं इस पर सरकार जल्द ही जानकारी साझा करेगी।

 हाल ही में कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने यह मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन की उम्र सीमा को कम किया जाए। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है। अभी 45 साल से ऊपर के उम्र वालों को ही टीका लगाया जा रहा है। लेकिन अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से टिका लगाए जाएगा।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने