बालोद। कोटवार के घर विवाह समारोह में कोरोना नियम का उल्लंघन किये जाने पर 10 हज़ार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
मामला बालोद जिले के भंवरमरा गांव का है। जहां के कोटवार बसंता बाई की पुत्री के विवाह में तय संख्या से अधिक मेहमानों की उपस्थिति कई जानकारी मिली। जिस पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, डौंडीलोहारा एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के मार्गदर्शन में गठित राजस्व विभाग की टीम ने भंवरमरा में छापा मार कार्रवाई की।
एस.डी.एम श्री तिवारी व तहसीलदार रामरतन दुबे ने बताया कि कोटवार बसंता बाई के यहाँ विवाह कार्यक्रम में 30 लोग उपस्थित मिले, जबकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत केवल 10 लोगों को ही अनुमति दी गई है। निर्धारित संख्या से 20 लोग अधिक होने पर प्रति व्यक्ति 500 के हिसाब से चालानी कार्रवाई कर 10 हज़ार वसूला गया।
एक टिप्पणी भेजें