बना नया रिकॉर्ड: 24 घंटे में 5 मौत के साथ मिले 411 संक्रमित मरीज



भूपेंद्र साहू

धमतरी।छत्तीसगढ़ के साथ धमतरी जिले में कोरोना का नया नया रिकॉर्ड बनते जा रहा है।मौत का आंकड़ा के बाद अब 1 दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बन गया है।  गुरुवार को जिले में 363 संक्रमित मरीज पाए गए। जबकि बुधवार रात 48 और मरीजों की पहचान हुई थी। इस तरीके से 24 घंटे में 411 लोग संक्रमित हुए हैं। गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 60 कुरूद से 107, मगरलोड से 11, नगरी से 86 और शहर से 99 मरीज हैं ।अब तक 12909 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 9438 स्वस्थ हो गए हैं ।एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 से बढ़कर 3276 पहुंच गई है।


एएसआई, शिक्षक सहित अन्य लोगों की कोरोनासे मौत

 गुरुवार को जिले में अलग-अलग ब्लॉक से 5 लोगों की कोरोना  संक्रमण से मौत हुई है।जिसमें शहर से 2,कुरुद से और गुजरा ब्लॉक से दो है।इसमें भखारा के एक शिक्षक शामिल है।गुरुवार शाम पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई की भी कोरोना से मौत की खबर आई है। इस तरह से अब तक 207 लोगों की मौत हो चुकी है।


 गुरुवार को मिले मरीजों में शहर से अमलतास पुरम दो, वल्लभ भाई पटेल वार्ड 2, आमापारा 6, सदर बाजार 6, टिकरापारा 3, सिहावा चौक व रोड 5 ,महिमा सागर वार्ड 3 ,विवेकानंद कॉलोनी4, धमतरी शहर से 10, बांसपारा दो, ब्राह्मण पारा दो, महालक्ष्मी कॉलोनी4, गणेश चौक दो, रामसागर पारा 3, सिविल लाइन3, मराठा पारा 5, रामपुर वार्ड4,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 11, पुराना बस स्टैंड 2, डाकबंगला वार्ड 2,बनिया पारा दो,हटकेसर वार्ड 5 के अलावा बस्तर रोड ,विमल टॉकीज रोड, विंध्यवासिनी मंदिर ,शिवाजी नगर, अंबेडकर चौक,मकई चौक,शांति कॉलोनी, अंबेडकर वार्ड, भगत चौक, शीतला पारा, औद्योगिक वार्ड,रायपुर रोड,बालक चौक, मकेश्वर वार्ड जालमपुर,UPHC, बांस पारा, नवकार होस्टल, रिसाई पारा,मो स्टैंड वार्ड,मकेश्वर वार्ड से मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने