प्रशासन ने सुविधा के लिए दी ट्राईसाईकिल, पति-पत्नी उसमें बेच रहे थे अवैध शराब,दोनों गिरफ्तार

 


आरोपियों के कब्जे से 10 पौव्वा देसी मदिरा प्लेन,  49 पौव्वा देसी मदिरा मसाला एवं 48 नग गोल्डन गोवा डीलक्स व्हिस्की शराब बरामद

मगरलोड।थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेन्हाभाठा प्राथमिक शाला भवन के पास एक महिला एवं पुरुष अपने कब्जे में अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखे हैं।तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ को रवाना किया गया। पुलिस स्टाफ  द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। 

कार्यवाही में महिला एवं पुरुष अपने ट्राईसाईकिल में सफेद रंग के थैला में अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखें मिले। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम गणपत राम विश्वकर्मा एवं भानबाई विश्वकर्मा निवासी ग्राम सेन्हाभाठा थाना मगरलोड जिला धमतरी बताए। जिनके थैला की गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर 10 पौव्वा देसी मदिरा प्लेन, 49 पौव्वा देसी मदिरा मसाला एवं 48 नग गोल्डन गोवा डीलक्स व्हिस्की शराब सीलबंद मिला। उक्त अवैध शराब एवं आरोपियों के ट्राईसाईकिल को विधिवत जप्त कर आरोपियों को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

 कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी, गोवर्धन सिंह ठाकुर, आरक्षक गोकुल सिन्हा, गजानंद साहू एवं सैनिक शामिल रहे। बताया कि धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने