शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता एवं विश्लेषण के लिए टीम गठित, जिला पंचायत सीईओ को बनाया नोडल अधिकारी

 



धमतरी । नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए जिले के शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग एवं आपूर्ति का विश्लेषण कर रिपोर्टिंग करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जयप्रकाश मौर्य ने दल का गठन किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  मयंक चतुर्वेदी इसके नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) धरम सिंह सहायक नोडल अधिकारी, जिला चिकित्सालय धमतरी के ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन प्रेमलाल प्रजापति को दल के तकनीकी सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग धमतरी  शिवप्रसाद सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग कुरूद  बी.आर. पाल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग मगरलोड श्रीमती अश्विनी चतुर्वेदी तथा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग नगरी आर.एस. नाग को उक्त दल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। 


आदेश में कहा गया है कि उक्त दल के सभी सदस्यों का यह दायित्व होगा कि विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय स्थापित कर संबंधित ब्लाॅक में स्थित शासकीय अस्पतालों में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या, ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या, उपलब्ध बिस्तरों की संख्या, उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर की संख्या, सिलिंडरों की अवधि एवं क्षमता, भविष्य की मांग और ऑक्सीजन बेड क्षमता का विस्तार व ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग एवं आपूर्ति का विश्लेषण कर नोडल अधिकारी को प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने