मिले 392 नए मरीज, अब तक 12202 लोग हो चुके हैं स्वास्थ्य

 

10 लोगों की मौत के साथ आंकड़ा पहुंचा 352


धमतरी। जिले से गुरुवार को 355 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।जिसमे से धमतरी ग्रामीण से 95, कुरूद ब्लाक से 106,नगरी से 96, धमतरी शहर से 41 और मगरलोड से 17 संक्रमित मरीज मिले है वही बुधवार की रात को धमतरी ग्रामीण से 9, कुरूद ब्लाक से 6 , नगरी से 6, धमतरी शहर से 11 और मगरलोड से 5 पहचान हुई है। इस तरह से 24 घंटे में 392 मरीजों की पहचान हुई है।


  धमतरी ग्रामीण से 2, कुरुद से 2 ,नगरी से 4 और धमतरी शहर से 2 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 352 हो चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 18855 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 6301 है। अब तक 12202 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


धमतरी में जिले के अन्य जगहों के अलावा शहर से बठेना वार्ड से दो,अमलतासपुरम 3,सिहावा चौक 2,आमापारा दो, विंध्यवासिनी वार्ड दो,विंध्य विहार कॉलोनी दो, हटकेसर 4 ,जिला अस्पताल दो ,निजी नर्सिंग होम 4,रिसाई पारा से 2 मरीज मिले है। इसके अलावा डाक बंगला वार्ड, सपना पिंक सिटी,जोधापुर ,अठवानी गली ,रामपुर वार्ड, सिविल लाइन ,शांति कॉलोनी, अरिहंत विहार से भी मरीज मिले हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने