अधिकारियों ने की व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध भण्डारण की जांच,हुई कार्यवाही

धमतरी।गुरुवार को कलेक्टर जेपी मौर्य के निर्देशानुसार धमतरी शहर के खाद्य सामाग्री के थोक व्यापारी प्रीन्स इटरप्राईसेस, शुभ ट्रेडर्स ,जेठवानी ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानो मे गठित दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया |सभी व्यापारियो को दुकानो मे मूल्य सूचि स्पष्ट अक्षरो मे लिखकर प्रदर्शित करने एवं बिना मास्क लगाए कोई न रहे के निर्देश देते हुए सामाग्री उचित दाम मे विक्रय करने के निर्देश दिए गये |

निरीक्षण के दौरान सूचना मिली कि कुछ दुकानों में  कालाबाजारी की जा रही है।  जांच टीम धर्मेन्द किराना स्टोर बनियातालाब के पास धमतरी मे पहुची।जहां आलू ,प्याज,दाल, कोल्ड्रिंक, गुड, एवं गुडाखु को अधिक मूल्य पर विक्रय करने एवं विक्रेता द्वारा बिना मास्क के सामान  का विक्रय करने एवं कोविड 19 के बचाव संबंधी निर्देशो का पालन नही करने पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा 2500 रूपये का अर्थदंड कर वसूली की कार्यवाही जांचदल  ने की |

कार्रवाई में नायब तहसीलदार चंद्र कुमार साहू, खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे,नापतोल निरीक्षक कमल जैन ,आरआई हेमंत नेताम, मंडी उपनिरीक्षक ईश्वर कंवर मौजूद थे।


प्रिय धमतरी वासियों 

अभी लॉक डाउन करने की अभी कोई प्लानिंग नहीं है।कुछ लोग लॉक डाउन हो रहा है यह कहकर भय फैला रहे हैं और ब्लैक मार्केटिंग शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि लॉक डाउन हुआ भी तो सुबह और शाम दो-दो घंटा जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान है खुली रहेंगी।इसलिए किसी प्रकार के घबराए न और ब्लैक मार्केटिंग से बचकर रहें। इसकी सूचना जरूर दें।

 जय प्रकाश मौर्य कलेक्टर, धमतरी



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने