Breaking: कोरोना विस्फोट-24 घंटे में 4 मौत के साथ मिले 276 मरीज

 

 मंदरौद से एक ही दिन में मिले 27 संक्रमित 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।मंगलवार 6 दिसंबर छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना के इतिहास में सबसे भयानक दिन रहा ।जब मरीज 10000 के करीब पहुंच गए। इसी के साथ ही धमतरी जिले में भी रिकॉर्ड टूट गया। अब तक का सबसे सर्वाधिक 215 मरीज पाए गए। वहीं बीती रात 61 और मरीज मिले थे। इस तरह से 24 घंटे में 276 मरीजों की पहचान हुई है। एक ही दिन में चार लोगों की मौत से जिला सहम गया है। अब यदि लोग नहीं सुधरे तो नए नए रिकॉर्ड बनने से जिले को कोई नहीं रोक सकता है। मंगलवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 31, कुरूद से 76, मगरलोड से 45 नगरी से 30 और शहर से 33 है। इस तरह से अब तक 9967 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 8591 स्वस्थ हो गए हैं और 1224 सक्रिय मरीज है।

जिले में आज आमापारा से 1, आमातालाब से 1, आमदी से 4, अटल आवास कन्हारपुरी कुरुद से 1,बगदेही वार्ड क्रमांक 3 से 1 , बजाज कॉलोनी धमतरी से 1 , बजरंग चौक कुरूद से 1, बजरंग चौक मंदरौद कुरुद से 1, बकली से 2 , बालाजी नगर कुरूद से 1, बालगृह से 4, बांधवपारा बगौद कुरुद से 1, बरचौक बारना से 1 , बरपारा मंदरौद कुरुद से 5, बठेना वार्ड से 1, बाजार चौक बगदेही कुरुद से 1, बाजार पारा सिवनी से 1, बेलरदोना मगरलोड से 4, बेलरगांव नगरी से 1 , भैसमुंडी मगरलोड से 1, भरदा मगरलोड से 1, भेंडरा से 6 , भखारा से 1 , भाटापारा चर्रा कुरुद से 1 , भाटागांव चौक से 1 , भीमसेन चौक भैसबोड़ से 1, बिरेतरा से 1 , बिरझुली मगरलोड से 1 , बोरझरा से 1 , महालक्ष्मी ग्रीन विवेकानंद नगर से 2 , चारभाठा से 2 , चंद्राकर बाड़ी से 2 , सिविल लाइन धमतरी से 3 ,डाकबंगला वार्ड से 1, डाही से 1, देमार से 4, देवपुर से 1, धमतरी से 4 , महात्मा गांधी वार्ड धमतरी से 1, हाटकेशर कॉलोनी से 1, धौराभाटा से 1 , दिनकरपुर से 2 , डोंगरडुला से 2 , डुमरपाली मगरलोड से 1, दूधवारा मगरलोड से 1 , दुगली से 2 जीजामगांव कुरुद से 1 , गांधी चौक अटँग से 1, गांधी चौक कुरूद से 1, गंगरेल से 2, गौरा चौक बिजनापुरी से 3, गायत्री मंदिर चौक कुरूद से 1, गोकुल वाटिका रुद्री रोड से 1, गोकुलपुर से 1, गुजराती कॉलोनी से 1, 

हसदा मगरलोड से 4 , हटकेशर वार्ड से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 2, इंदिरा नगर कुरूद से 1, जालमपुर से 1, झरिया से 1, कसावाही से 2, खरेंगा से 1, कपालफोड़ी मगरलोड से 5 , करेली छोटी से 1 , केशरवाही मगरलोड से 1 , खैरझीटि मगरलोड से 2, कोरगांव मगरलोड से 1 , कोर्रा से 1 , कोड़ापारा कुरुद से 1 , कोसमरा से 1 , कोटगांव स्कूलपारा से 1 , मगरलोड से 9 , लालबगीचा से 1, लोहरसी से 1 ,मल्हारी से 5 , मड़ाईभाठा से 1, महालक्ष्मी एनक्लेव से 2, महावीर चौक गिरौद से 1, महिमा सागर वार्ड से 2, मंदरौद से 8 , मरादेव से 1 , मराठा पारा से 9, मेघा मगरलोड से 2 , मोहन्दी मगरलोड से 1, मोतिमपुर मगरलोड से 2 , मोटरस्टैंड वार्ड 6 , मुड़केरा मगरलोड से 2 , नारी से 1 , नगरी5 क्रमांक 1 से 3 - क्रमांक 3 से 1- क्रमांक 5 से 2 -क्रमांक 6,7,9,10 और 14 से 1-1 ,नवागांव मगरलोड से 1 , नूतन स्कूल से 1 , ओल्ड मोटर स्टैंड से 1, कृदत्त कॉलोनी से 1, पुरी से 1 , परससटी मगरलोड से 2, पचरीपारा कुरुद 1 , पंचवटी कॉलोनी से 1, परसतराई से 2, पेंड्रा मगरलोड से 2, पोडागांव से 1, प्रेम नगर अटँग से 1 , रांकाडीह मगरलोड से 2 , रामबाग से 4 ,रामसागर पारा से 2 ,रावनसिंघी से 1 , रुद्री से 1 , सिद्धिविनायक कॉलोनी रुद्री से 1, सोरिद से 1 , सौराबांधा से 1 , सदर बाजार से 1, सलोनी से 1, संजय नगर कॉलेज रोड से 1, संजय नगर कुरूद से 2, सांकरा से 2 , संतलहरी नगर धमतरी से 1, संतोषी सदन से 1, सरोजिनी चौक कुरूद से 1, सतनामी पारा भाटागांव कुरुद से 1 , सतनामी पारा नवागांव कुरूद से 1, सतनामी पारा मंदरौद से 13 स्कूल पारा बारना से 1, स्कूल पारा सिवनीखुर्द से 1 , सेमरा से 2 , श्यामतराई से 1, श्रीनाथ कॉलोनी से 3 ,सिंगपुर मगरलोड से 2, सिंगपुर से 1, सिर्री से 2 , सियादेही से 1 , सोरम से 1 , सोरिद से 2 , स्टेशन पारा से 1, सनसिटी फेस 1 कुरूद से 2, टीचर्स कॉलोनी कुरूद से 1, टिकरापारा चौक धमतरी से 1, टिकरापारा से 1, तुमबहार से 1, विंध्यवासिनी वार्ड से 1, स्कूलपारा परसवानी से 1, कोटगांव से 1, भखारा से 2, बोरझरा से 2 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

 कोविड-19 अस्पताल आई.एल.आई से 35,धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 3 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 7 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने