नक्सलियों ने लगाया था एयर स्ट्राइक का आरोप, अब सीआरपीएफ़ IG ने किया इंकार

 


पत्र जारी कर कहा आपसी लड़ाई से नक्सली भटकाना चाहते है ध्यान



रायपुर। एयर स्ट्राइक मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। नक्सलियों ने दोपहर में प्रेस विज्ञप्ति, वीडियो, फोटो जारी कर एयर स्ट्राइक होने की जानकारी दी। लेकिन अब बस्तर आईजी ने हमले से इंकार किया वही छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ़ महानिरीक्षक ने हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग पत्र जारी कर ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार कर दिया है।

  आज दोपहर को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी  प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि  पामेड़ थाना इलाके के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में उन के ठिकानों पर ड्रोन हमला हुआ हैं| यह हमला 19 अप्रेल को किया गया। जिसमें लगभग 12 बम गिराए जाने की पुष्टि नक्सल प्रवक्ता ने की थी।प्रमाण के तौर पर उसने फ़ोटो और वीडियो भी जारी किया। 



  नक्सलियों द्वारा जारी इस खबर के बाद सीआरपीएफ़ महानिरीक्षक ने पत्र जारी कर कहा की माओवादी झूठी खबर फैला कर आम जनता के बीच सहानुभूति लेने के लिए ऐसे प्रपंच करने में लगे है। सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई से वो हताश हो गए है। जिससे उनके नेताओ-कमांडर के बीच जमकर खींचतान चल रही। इसी से ध्यान भटकाने ऐसा कर रहे है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने