MTI News: सुर्खियां@7PM

 


Bhupendra Sahu

धमतरी।शुक्रवार 14 मई शाम 7:00 बजे तक देश, राज्य और धमतरी की प्रमुख खबरों में

National

भारत में शुक्रवार को पहले शख्स को स्पूतनिक V वैक्सीन लगाई गई,अब तक भारत के पास दो टीके ही मौजूद थे 

भारत में कोरोना का पीक अभी बाकी फिर उभर सकती है महामारी

हर कोविड-19 में कारगर नहीं प्लाजमा थेरेपी एक-दो दिन में जारी होगी गाइडलाइन 

पृथ्वी शा कोरोनावायरस के बीच छुट्टियां मनाने गोवा गए, रास्ते में पुलिस ने रोका 


गुजरात में 3 दिन के लिए रोका गया 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण

 कोरोना का कहर अब तक सुप्रीम कोर्ट के 10 और हाई कोर्ट के 106 जजों संक्रमित सीजीआई एनवी रमना ने दी जानकारी

पीएम मोदी ने आठवीं किस्त जारी की, बंगाल के 7लाख किसानों को पहली बार मिला लाभ

 24 घंटे में कोरोना के 3.43 लाख मरीज मिले उससे अधिक 3.44 लाख ठीक हुए 


बंगाल में सरेआम राज्यपाल का विरोध, हिंसा प्रभावित इलाके में धनखड़ को भीड़ ने काले झंडे दिखाए, राज्यपाल कार से बाहर आकर पुलिस पर बरसे

टाइम्स ग्रुप के चेयर पर्सन इंदु जैन का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा

CG State

जनपद पंचायत चारामा में पदस्थ उप अभियंता हरिशंकर साहू को कलेक्टर चंदन कुमार ने किया निलंबित, साहू पर कमीशन मांगने का है आरोप

छत्तीसगढ़ के अधिकांश केंद्रों में एपीएल का टीकाकरण बंद, सरकार के वैक्सीन भंडार में टीका भी खत्म

नक्सली इलाकों से अच्छी खबर प्रभावित 13 गांव में 45 प्लस के 775  लोगों ने लगाया वैक्सीन

जांजगीर जिले हमें कांस्टेबल पुष्पराज सिंह की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 1 दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा था सस्पेंड करने की मिल रही धमकी

अब जशपुर में भी लॉक डाउन 23 मई तक बढ़ा दिया है ,कलेक्टर महादेव कावरे ने बेहद सख्त निर्देश के साथ लॉकडाउन जारी किया।

Dhamtari

देश और दुनिया के साथ धमतरी में भी ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज ने मनाया, लॉकडाउन के चलते घरों में ही नमाज अदा की गई, मीठी सेवई खिलाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।

परशुराम जयंती के अवसर पर महापौर ,सभापति, पार्षदों एवं सर्व ब्राह्मण समाज ने फरसा चौक में परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया।


लॉक डाउन खोलने पर कलेक्टर की व्यापारियों से बैठक खत्म हुई, थोड़ी देर में आ सकता है आदेश, सुबह 9से दोपहर 2बजे तक सभी दुकानें खुले रहेंगे

अक्षय तृतीया के पर्व पर घरों में बच्चों ने गुड्डा गुड़िया की शादी रचाई, ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह धान का दोना ठाकुर देव को अर्पित किया गया



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने