सब्जी वाहन में गांजा तस्करी, 2 करोड़ 20 लाख का माल ज़ब्त




वतन जायसवाल

रायपुर। कटहल से भरी ट्रक में गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के दो लोगों को कोमाखान पुलिस ने पकड़ा। ट्रक से 11 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई से प्रसन्न हो कर आईजी आनंद छाबड़ा ने टीम को 20 हज़ार रु. देकर सम्मानित किया।


 महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर कोमाखान  टीआई एसपी. सिंह को निर्देशित किया गया। जिस पर उनकी टीम टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक यूपी 81 सीटी 3412 को रोक कर तलाशी ली। जिसमें कटहल भरा मिला, लेकिन जब अंदर तक जाँच की गई, तो कटहल के नीचे 10-10 कि.ग्रा. के पैकेट में गांजा भरा मिला। जिसका कुल वजन 11 क्विंटल और कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए आंकी गई।


 बताया गया है गांजा ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। आरोपी देवेन्द्र सिंह और गुड्डु उत्तरप्रदेश अलीगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने