आरक्षक दंपत्ति ने की नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 5 लाख की ठगी,थाना में अपराध दर्ज

 


भखारा थाना क्षेत्र के हंचलपुर का मामला


प्रार्थी


भूपेंद्र साहू

धमतरी। अपने ही गांव के भोले भाले 3 युवकों से पुलिस में नौकरी लगाने  का झांसा देकर 5 लाख रु की ठगी करने वाली महिला आरक्षक और उसके पति के खिलाफ भखारा थाना में अपराध दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रार्थी महादेव गजपाल, शत्रुहन साहू हंचलपुर, व दौलतराम साहू  रामपुर तहसील व थाना भखारा, जिला धमतरी ने बताया कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया सन् 2017-18 में जिला राजनांदगांव एवं रायपुर जिला में फिजिकल एवं लिखित परीक्षा दिया गया था।जिसे गौरी पुलिस आरक्षक व संतोष गुरूंग आरक्षक दोनो पति-पत्नि है तीनो परीक्षा में पास हो गये हैं करके तीनों के पिताजी से संपर्क साधना शुरू किया गया था।सभी अधिकारी एवं बड़े नेताओं से करीबी संबंध है नौकरी लगाना सरल है एैसा बार-बार नौकरी लगाने संबंधी गारंडेट बात हमेशा करती थी। 



तीनों का प्रवेश पत्र मांगा गया तथा दूसरे दिन खबर कर बतला दूंगी कहा। अधिकारी दो-दो लाख रूपया जमा कराने बोल रहें हैं, तत्काल रिजल्ट निकलने वाला है कहा गया।फिर उसके बातों में आकर गौरी आरक्षक एवं उसके पति संतोष गुरूंग के चक्कर में पड़कर दो-दो लाख रूपये के चक्कर में जुट गये। गौरी पुलिस आरक्षक महादेव गजपाल के यहां आई ।परिवार जनों के समक्ष शत्रुहन साहू द्वारा दुलेश्वर के नाम से 2 लाख रूपया नगदी एवं महादेव गजपाल, द्वारा दीपक कुमार के नाम से 2 लाख रूपया का चेक भारतीय स्टैट बैंक शाखा कलेक्ट्रेट रूद्री धमतरी में गौरी के नाम से  दिया गया। दौलत राम साहू  रामपुर द्वारा अपने लड़के उपेंद्र कुमार के नाम से 1,50,000/- रू. दिनांक 13.10.2018 को अपने परिवार के सदस्यो  के समक्ष दिया गया है।



 गौरी पुलिस आरक्षक द्वारा लगभग 6 माह बाद  महादेव गजपाल को खबर दी गई कि आपका दो लाख का चेक बैंक में नहीं लगाई हूं कुछ कामो से देरी हो गया रकम मुझे नगदी दे दो। तब  पुन: 6 माह बाद मिलने गौरी   02.05.2019 को आयी तथा 1,00,000/- रू. का चेक गौरी के नाम से स्टैंट बैंक कलेक्ट्रेट रूद्री धमतरी दिया, जिसे 06.05.2019 चेक के रकम को निकाला गया। 

 अब मुझे यह लेट लतीफी के कारण गौरी  को पैसा मांग करने पर बार बार घुमाया जा रहा है तथा गोल मोल जवाब दिया जा रहा है। रकम अगले के पास जमा है करके गुमराह किया जा रहा है। तथा रकम देने में आना कानी की जा रही है।  इस प्रकार  राशि - 3,00,000/- रू. नगद एवं 2,00,000/- रू. का चेक अपने पास रखी है। 



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि पुलिस नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं छल कपट करने के मामले में आरक्षक दंपत्ति गौरी बंजारे और संतोष गुरुंग निवासी प्रियदर्शनी नगर पचपेड़ी नाका टिकरापारा रायपुर के खिलाफ थाना भखारा में धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने