तुमगांव रिश्वत कांड: शिकायती पत्र लिख निरीक्षक ने दिया इस्तीफा

 


 लिखा वायरल वीडियो में मैं कही भी नही हूं


वतन जायसवाल

रायपुर। तुमगांव रिश्वत कांड के वायरल वीडियो के बाद निलंबित किये गए थाना प्रभारी ने अपना इस्तीफ़ा पत्र महासमुंद पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। जिसमें  थाना प्रभारी ने बिना प्रमाणिकता जांच कार्रवाई की बात भी कही।


 बता दें कि 18 जून को तुमगांव थाना परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र चंदनिहा पैसे के लेनदेन की बात कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने  सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र चंदनिहा और थाना प्रभारी, निरीक्षक शरद ताम्रकार को तत्काल निलंबित कर दिया था।



 उक्त घटना से दुःखी निरीक्षक शरद ताम्रकार ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र लिख कर अपना इस्तीफ़ा दे दिया। पत्र में श्री ताम्रकार ने जिक्र किया कि बिना वीडियो की प्रमाणिकता जांचे यह कार्रवाई की गई। वो इस वीडियो में हैं भी नही। इस घटना से उनकी छवि खराब हुई है। इसलिये वे इस्तीफा दे रहे है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने