जब एसपी ने अपना प्रशस्ति पत्र सहायक आरक्षक से लिया....

  

कोविड-19 संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

सहायक आरक्षक से लिया प्रशस्ति पत्र



  धमतरी। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने 3 जून को  कोविड -19 कोरोना महामारी के द्वितीय संकमण काल में मेहनत एवं लगन से सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर प्रशस्ति पर प्रदान कर सम्मानित किया गया था । 

     इसी सिलसिले में गुरुवार को पुलिस महानिदेशक  द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्रों का वितरण पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने पुलिस कार्यालय में किया । कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 19 पुलिस अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को लगातार सराहनीय कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया । 


       कार्यकम में नई पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं के नाम का प्रशस्ति पत्र सहायक आरक्षक रामावतार निषाद के हाथों से प्राप्त किया । उन्होंने विभाग में सहायक आरक्षक से पुलिस अधीक्षक तक सभी अधिकारी,कर्मचारियों के कर्तव्यों को समान और महत्वपूर्ण बताया । 

सम्मानित अधिकारी, कर्मचारियों में बी.पी.राजभानू, पुलिस अधीक्षक, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आर.एन.एस. सेंगर, थाना प्रभारी कुरूद , गगन बाजपेयी, प्रभारी यातायात शाखा,रेवती वर्मा, सूबेदार, रक्षित केन्द्र , बी.आर. सिन्हा , कंट्रोल रूम, शिवशंकर ठाकुर, प्रधान आरक्षक, मनीष रामटेके प्रधान आरक्षक, आरक्षकों में केसराम साहू , कमलेश विश्वकर्मा , गोपाल करहाडे , वंदना जैसवार , गांधीराम सोनकर , मुकेश नेताम ,  मुकेश ध्रुव , चेतन साहू, हरिशकर सिन्हा , ताराचंद बंजारे सहित रामावतार निषाद  सहायक आरक्षक है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने