तन की सुदृढता, मन की शुद्धता का प्रमाणित चिकित्सा पद्धति है योग-रँजना साहू

 


योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक


धमतरी।वर्तमान समय के भागम भाग भरी व्यस्तता पूर्ण जीवन शैली में स्वस्थ रहने के लिए यदि कोई प्रमाणित चिकित्सा पद्धति है तो वह है योग जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने शरीर को मजबूती प्रदान करते हुए निरोगी तो रखता ही है साथ ही साथ विभिन्न आसनों के माध्यम से मन की स्वच्छता भी शरीर में संचारित होती है उक्त बातें विधायक रंजना डिपेंद्र साहू द्वारा 7वे योग दिवस के अवसर पर  कहीं है। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि योग-व्यायाम न केवल हमारे शरीर को बदलता है, बल्कि हमारे दिमाग़, दृष्टिकोण और मनोदशा को भी सकारात्मकता प्रदान करता है, आज इस कठिन समय में स्वयं को संतुलित रखने के लिए आप सभी प्रतिदिन योग अभ्यास अवश्य करें। वहीं निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने स्वयं के साथ स्वस्थगत न्याय व आत्मसक्षात्कार का सुविधाजनक माध्यम योग को बताया है।


   योग दिवस की बधाई व उससे जुडने का आह्वान भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन, नगर निगम पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बिथिका विश्वास, महेंद्र पंडित, दमयंती गजेंद्र, रेशमा शेख, गंगा प्रसाद, दिलीप पटेल, प्रकाश शर्मा, रितिका यादव, ममता सिन्हा, चंद्रकला पटेल, केवल साहू, नील पटेल, शरद साहू, डीपेंद साहू, आवेश शाह ने किया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने