बाढ़ आपदा के लिए नगर सेना के जवान रेडी, गंगरेल जलाशय में किया बाढ़ आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास

 





धमतरी 16 जून 2021।वर्षाकाल में अतिवृष्टि होने पर बाढ़ से बचाव एवं आपदा प्रबंधन को लेकर नगरसेना के जवानों ने बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान जवानों के द्वारा बचाव उपकरणों का उपयोग करने के साथ-साथ मोटरबोट चालन, फंसे हुए लोगों को मोटरबोट के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा अन्य आवश्यक गतिविधियों का अभ्यास किया गया। 


जिला सेनानी  एस.के. शुक्ला ने बताया कि सुबह गंगरेल जलाशय में नगर सैनिकों के द्वारा बाढ़ से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान जवानों ने सभी उपकरणों का उपयोग करते हुए आपातिक गतिविधियों का अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि आपदा राहत अभ्यास के दौरान दो मोटरबोट प्रयुक्त किए गए। पहली मोटरबोट 22 सीटर एल्युमिनियम बोट तथा दूसरी 10 सीटर रबर बोट है। इनमें आपातकालीन सामग्री एवं उपकरण जैसे 40 एचपी इंजन, दो इमरजेंसी लाइट, तीन वुड कटर लाइफबाॅय, लाइफ जैकेट, रस्सा, टायर-ट्यूब, स्ट्रेचर, मेगाफोन, टाॅर्च आदि उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि नगरसेना बाढ़ बचाव दल में 22 जवान शामिल हैं जो दो पालियों में 15 जून से 15 अक्टूबर तक नगरसेना लाइन रूद्री में तैनात किए गए हैं, जिसके प्रभारी ताराचंद सोनी सीक्यूएम है।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने